Solar news:भारत का नम्बर वन ब्रांड बनना व 2020 तक 100 करोड़ राजस्व कमाना लूमसोलर का लक्ष्य है। - Path Me Harshringar : by Abhijit Thakur

Breaking

Sunday 3 February 2019

Solar news:भारत का नम्बर वन ब्रांड बनना व 2020 तक 100 करोड़ राजस्व कमाना लूमसोलर का लक्ष्य है।

भारत का नम्बर वन ब्रांड बनना व 2020 तक 100 करोड़ राजस्व कमाना लूमसोलर का लक्ष्य है।

सोलर बाजार आधारित फरीदाबाद, हरियाणा, आज एक साल पुराना हो गया। अपनी यात्रा की कुछ प्रमुख बातें सह-संथापक अनमोल आन्नद जी ने हमसे साझा कीं।

उंन्होने कहा "हम भारत में 2020 तक सबसे प्रसिद्ध सोलर ब्रांड बनने के सटीक मार्ग पर हैं, एक लाख से अधिक लोगों ने हमें यूट्यूब पर देखा। हम 500 सोलर उधमियों को जोड़ चुके हैं। गर्मियों के शुरू होने तक 2000 घरों में सोलर पावर होगी। हमसे रोज 300 से अधिक लोग घरों, दुकानों और ऑफिसों में सोलर पैनल्स लगवाने की जानकारी मांग रहे है। हमारा लक्ष्य 2020 तक 100 करोड़ राजस्व प्राप्त करना है। यही हमारा वादा है।

सोलर वोल्टिक माड्यूल और सोलर पैनल स्टैंड लांच करके लूमसोलर एक उत्पाद कम्पनी बनीं। सोलर PV माड्यूल्स नई तकनीक से बने हैं। मोनो क्रिस्टलाइन पैनल जो बादलों और कम रोशनी में भी बिजली बनाते हैं।
सोलर PV मॉड्यूल्स 10 वाट से 340 वाट तक उपलब्ध हैं।

सोलर पैनल स्टैंड ग्लेवलाइज्ड लोहे से बने हैं ताकि अधिक समय तक उपयोगी रहें और पैनल्स की 25 साल की वारंटी के साथ दे रहे हैं।

5 Bus bar technology PID resistant and is RoHs compliant यानी जो कम्पोनेंट PV मॉड्यूल्स में प्रयोग किये गए हैं वो मानव जीवन पर कोई बुरा प्रभाव नही डालते। ये तकनीक भारतीय ग्राहकों के लिये दुर्लभ है।
वर्तमान में लूमसोलर रिटेल ग्राहकों के लिये 1MV सोलर पैनल्स भारत के 700 शहरों में भेजता है। 
आज तक गूगल पर लूमसोलर सबसे ज्यादा खोजा जाने वाला ब्रांड है।
इस ब्रांड की सर्च वाल्यूम अन्य पारंपरिक ब्रांड्स जैसे
सु-काम और विक्रम से अधिक है। हाल ही में ELE times- an electronic new magazine ने लूमसोलर को टॉप दस सोलर कम्पनियों में शामिल किया है।

लूमसोलर के बारे में:
भारत के प्रीमियम सोलर उत्पादों को वेबसाइट
 https://www.loomsolar.comपर होस्ट करता है तथा सोलर उत्पाद जैसे टॉप ब्रांड सोलर पैनल्स, इन्वर्टर बैटरीज के इंस्टालेशन सर्विसेज के साथ गवर्मेंट अप्रूवल
और वादे सहित 3 दिन के अंदर डिलीवर करता है।
ये एक 9001-2015 पंजिकृत संस्था है और भारत सरकार की स्टार्टअप फर्म के तौर पर पहचानी जाती है।

मीडिया सम्पर्क:

निसी चन्द्रा
nishi@loomsolar.com
+91-8750-77-88-00
मैनेजर-मार्केटिंग
लूमसोलर प्राइवेट लिमिटेड

-लूमसोलर के सौजन्य से

Affilitate link:
Compare and Buy solar panels (mono & poly crystalline technology) in 12v/24v for home, office, shop and commercial spaces at the lowest price at Loom Solar.
Click here:http://bit.ly/2CmsUnn

No comments:

Post a Comment