Hindi Poetry: Republic day special- गण का तंत्र शुभ हो, स्वर्णिम वैभव उदय हो! - Path Me Harshringar : by Abhijit Thakur

Breaking

Saturday, 26 January 2019

Hindi Poetry: Republic day special- गण का तंत्र शुभ हो, स्वर्णिम वैभव उदय हो!


गण का तंत्र शुभ हो,
सर्वांगीण वैभव उदय हो!

विश्व में हिन्द अभय हो,
शांति का शुभ प्रणय हो!

नव सृजन प्रथम हो,
पल्लवित ज्ञान कुसुम हो!

राष्ट्र अपना चमन हो,
सर्वांगीण वैभव उदय हो!

गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

अभिजीत ठाकुर

No comments:

Post a Comment