Hindi poetry-sad love: दिल की तहरीर कुछ इस तरह लिखो! - Path Me Harshringar : by Abhijit Thakur

Breaking

Thursday, 14 March 2019

Hindi poetry-sad love: दिल की तहरीर कुछ इस तरह लिखो!



दिल की तहरीर
कुछ इस तरह लिखो,
वो पढ़े और रो दे!

दिल का हाल जाने
अल्फाज़ कुछ यूं
वो पढ़े और रो दे!

तश्वीर रख दो निशानी
वो देखे और समझें
फिर रो दे!

लिख दो मैंने
कलेजा रख दिया खत में,
बस इक पल खोले,
पढ़े और रो दे!!

अभिजीत ठाकुर

No comments:

Post a Comment