मेरे हृदय के पाषाण हुए तल पर... - Path Me Harshringar : by Abhijit Thakur

Breaking

Wednesday, 23 January 2019

मेरे हृदय के पाषाण हुए तल पर...


मेरे हृदय के
पाषाण हुए तल पर,
प्रेम बूँद बन जब तुम
बरस जाते हो।
आ जाता है सुकून,
जब शब्दोँ से निकल
बन भाव,
तुम मेरे अधरों
पर मुस्काते हो।
खो जाते हैं अंधेरे
तमाम राह के ,
साथ चलने को
जब तुम आ जाते हो।

-अभिजीत ठाकुर

No comments:

Post a Comment